फाइनेंसिंग, कंसल्टेंसी एवं क्षमता निर्माण
विकसित भारत के लिए संपदा निर्माण में कार्यरत
BUILDING ASSETS FOR VIKSIT BHARAT
  1. Adobe iconसंगठन के कार्यों एवं दायित्व का विवरण

  2. Adobe iconइसके अधिकारियों तथा कार्मिकों की शक्तियाँ एवं दायित्व

  3. Adobe iconअनुवीक्षण एवं जवाबदेही के चैनलों सहित निर्णय लेने में अपनाई गई प्रक्रियाएं

  4. Adobe iconकार्यों के निष्पादन के लिए निर्धारित किए गए मानदंड

  5. Adobe iconकार्यों के निष्पादन के लिए कंपनी की ओर से या कंपनी के नियंत्रणाधीन या इसकी ओर से प्रयोग किए गए या इसके अधीन या इसके कार्मिकों की ओर से प्रयोग किए गए नियम, विनियम, दिशा निर्देश, मैनुअल एवं रिकार्ड्स

  6. Adobe iconइसके द्वारा धारित या इसके अधीन दस्तावेजों की श्रेणी का विवरण

  7. Adobe iconऐसी किसी व्यवस्था का विवरण जो इसकी नीति बनाने या कार्यान्वयन के संबंध में जन सदस्यों के साथ परामर्श, या की ओर से प्रदर्शित हो

  8. बोर्ड, काउंसिल, समितियों तथा दो या उससे अधिक व्यक्तियों को सम्मिलित करते हुए इसके हिस्से के रूप में गठित अन्य निकायों या इसकी सलाह के उद्देश्य से तथा वह मंडल, काउंसिल, समितियों तथा अन्य निकाय सार्वजनिक हो तथा इस प्रकार की बैठकों के कार्यवृत्त सभी को सुलभ हो, का विवरण

  9. Adobe iconइसके अधिकारियों तथा कार्मिकों की निदेशिका

  10. Adobe iconइसके विनियमनों में निर्धारित प्रतिपूर्ति सहित प्रत्येक अधिकारी तथा कार्मिक द्वारा प्राप्त किया गया मासिक परिश्रमिक


  11. Adobe iconसभी योजनाओं, प्रस्तावित व्यय तथा संवितरण की रिपोर्टों का विवरण दर्शाते हुए इसकी प्रत्येक कंपनी एजेंसी को आबंटित बजट

  12. Adobe iconआबंटित की गई राशि तथा इन कार्यक्रमों के लाभार्थियों का ब्यौरा सहित सब्सिडी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन का तरीका

  13.   इसकी ओर से दी जाने वाली रियायत, परमिट्स और प्राधिकार प्राप्तकर्ताओं का विवरण (लागू नहीं)

  14. Adobe iconइलेक्ट्रॉनिक रूप में संक्षिप्त रूप में उपलब्ध कंपनी के पास धारित या उपलब्ध सूचना का विवरण

  15. Adobe iconपुस्तकालय के कार्य घंटे या अध्ययन कक्ष, यदि सार्वजनिक उपयोग के लिए बनाया गया है, सहित सूचना प्राप्ति के लिए उपलब्ध सुविधाओं का विवरण

  16. Adobe iconजन सूचना अधिकारियों के नाम, पद तथा अन्य विवरण

  17. Adobe iconइस तरह की अन्य सूचना को निर्धारित किया जा सकता है तथा इसके बाद प्रत्येक वर्ष इन प्रकाशनों को अपडेट किया जाता है