हडको ने 1970 अपने स्थापना वर्ष से ही आर्थिक रूप से कमज़ोर और निम्न आय वर्ग को किफ़ायती आवास मुहैया कराने के साथ-साथ नागरिकों, विशेष तौर पर गरीब और हाशिये पर स्थित लोगो के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु कार्य किया हैं। सामाज में अपने योगदान के प्रति गंभीरता दर्शाते हुए हडको ने सदैव ही अपने कोर्पोरेट सामाजिक दायित्व एवं सतत विकास को ध्यान में रखकर कार्य किया हैं।
कंपनी अधिनियम 2013 के अनुरूप औपचारिक रूप से गठित सीएसआर नीतियों के अंतर्गत हडको समय-समय पर विभिन्न सीएसआर एवं अनवरत गतिविधियों के साथ-साथ आपदा पुनर्वास इत्यादि हेतु भी कार्य करता रहा है। हडको ने अपने कोर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) गतिविधियों के लिए अपने शुद्ध लाभ से एक विशेष बजट निर्धारित किया हैं। इस बजट से संचालित सीएसआर गतिविधियों को हडको की यथाविधि अनुमोदित सीएसआर नीति के तहत नियमित किया जाता हैं।
- नीति
हडको की सीएसआर नीति से तात्पर्य एक ऐसे दस्तावेज़ से है जो सीएसआर समिति द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए गतिविधि चयन, कार्यान्वयन और जांच के साथ-साथ गतिविधियों की वार्षिक कार्य योजना बनाने संबंधित हडको बोर्ड द्वारा निर्धारित कंपनी की दिशा एवं दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती हैं।
- उद्देश्य एवं लक्ष्य
हडको की सीएसआर नीति का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से गरीबों के हितों से सम्बन्धित परियोजनाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित कर समेकित रूप से सामाजिक आर्थिक विकास, समुदायों के सशक्तिकरण, क्षमता निर्माण, पर्यावरण संरक्षण, हरित एवं ऊर्जा दक्ष प्रोद्योगिकियों को बढ़ावा देने तथा पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए समाज के अत्यंत गरीब एवं वंचित वर्गों का उत्थान सुनिश्चित करने के लिए अपने कारोबार सहयोगियों के परामर्श से आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरण की दृष्टि से सुदृढ़ कार्यों को करने के लिए सतत प्रतिबद्धता होगी।