नराकास, दिल्ली, उपक्रम - 2 की छमाही बैठक
नई दिल्ली || 04 सितंबर, 2024
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली (उपक्रम-2) की अध्यक्षता हडको को सौंपी गई है। इस समिति के अध्यक्ष श्री संजय कुलश्रेष्ठ, जो अध्यक्ष (नराकास) एवं हडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भी हैं, इस महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। समिति में दिल्ली स्थित 53 सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का समावेश है, जिनमें हिन्दी को प्रोत्साहित करने का महत्त्वपूर्ण दायित्व राजभाषा विभाग द्वारा हडको को सौंपा गया है। इस दायित्व के निर्वहन के अंतर्गत, हिन्दी की प्रगति को बढ़ावा देने हेतु नराकास की 13वीं छमाही बैठक एवं पुरस्कार वितरण समारोह 04 सितम्बर, 2024 को इंडिया हैबीटेट सेंटर, लोधी रोड, नई दिल्ली में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 के दौरान नराकास के अंतर्गत 53 सदस्य कार्यालयों के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कार्यालय प्रमुखों की गरिमामयी उपस्थिति के साथ लगभग 175 से 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण अध्यक्ष (नराकास) श्री संजय कुलश्रेष्ठ के कर-कमलों द्वारा श्री एम. नागराज (निदेशक, कॉरपोरेट प्लानिंग), श्री दलजीत सिंह खतरी (निदेशक, वित्त), श्री विनीत गुप्ता (प्रमुख सतर्कता अधिकारी), कमांडर पवन कुमार (दिल्ली क्षेत्रीय प्रबंधक, केंद्रीय भंडारण निगम) और श्री राजीव शर्मा (कार्यकारी निदेशक, नराकास) की उपस्तिथि में किया गया ।