फाइनेंसिंग, कंसल्टेंसी एवं क्षमता निर्माण
विकसित भारत के लिए संपदा निर्माण में कार्यरत
BUILDING ASSETS FOR VIKSIT BHARAT
  1. हमारी कंपनी का संक्षिप्त इतिहास:
  2. हमारी कंपनी की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के अधीन 25 अप्रैल, 1970 को "द हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट फाइनेन्सथ कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड" के नाम से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई थी, जिसे कंपनी पंजीकरण अधिकारी, दिल्ली द्वारा निगम प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया था। तदुपरांत, हमारी कंपनी का नाम बदलकर वर्तमान नाम "हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड" कर दिया गया और 9 जुलाई 1974 को तत्कालीन कंपनी पंजीकरण अधिकारी, दिल्ली व हरियाणा द्वारा नया प्रमाण-पत्र जारी किया गया। इसके बाद दिसंबर 9, 1996 को कंपनी अधिनियम 1956 की धारा 4ए के अंतर्गत कंपनी मामला विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक वित्तीय कंपनी संस्थार के रूप में अधिसूचित भी किया गया। तदुपरांत, 31 जुलाई 2001 को एनएचबी ने हमें पंजीकरण प्रमाण-पत्र प्रदान किया जिसमें हमें आवास वित्तीय संस्था का व्यापार करने की अनुमति दी गई थी।

  3. हमारे प्रमुख उद्देश्य
    • देश में रिहायशी उद्देश्यों के लिए भवन निर्माण हेतु दीर्घकालीन वित्त प्रदान करना अथवा हाउसिंग व अर्बन डेवलपमेंट कार्यक्रमों के लिए वित्त प्रदान करना या उन्हें निष्पादित करना।
    • नए अथवा सेटेलाइट कस्बों की पूर्णतया अथवा आशिंक रूप से स्थारपना करने के लिए वित्तं प्रदान करना।
    • स्टे्ट हाउसिंग बोर्ड (और/या अर्बन डेवलपमेंट), सुधार न्यावस, विकास प्राधिकरण आदि द्वारा जारी डिबेन्चर्स व बांड के लिए सब्सेक्राइब करना, विशेषकर हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कायर्क्रमों को वित्त प्रदान करने के लिए।
    • भवन सामग्री के औद्योगिक उपक्रमों की स्थापना तथा वित्त प्रदान करने के लिए।
    • देश में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कायर्क्रमों की स्थानपना तथा वित्त प्रदान करने में भारत सरकार तथा अन्यो स्रोतों से समय-समय पर प्राप्त अनुदान की देखरेख करना।
    • देश तथा विदेश में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कायर्क्रमों से संबंधित कार्यों की डिजाइन एवं नियोजन की परियोजनाओं की प्रोन्नति, स्थांपना, सहायता, सहयोग तथा परामर्शी सेवाएं उपलब्धा करवाना।
    • हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट क्षेत्र में वेन्चर केपिटल फंड के व्यवसाय करना ताकि इन क्षेत्रों में नई अवधारणाओं को सुविधाजनक बनाया जा सके और उपरोक्त क्षेत्रों में सरकार/सरकारी एजेन्सियों द्वारा प्रोन्नत वेन्चकर केपिटल फंड में निवेश करना और/या इनकी यूनिट/शेयरों के लिए सब्सक्राइब करना।
    • हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कार्यक्रमों के लिए हडको के स्व्यं के म्यूचअल फंड की स्थापना करना और इस फंड में सरकार/सरकारी एजेन्सियों द्वारा प्रोन्नत म्यूअचअल फंड में निवेश करना और/या इनकी यूनिट/शेयरों के लिए सब्सक्राइब करना।

एसोसिएशन के ज्ञापन और एसोसिएशन के अंतर्नियमों में निहित मुख्य उद्देश्य खंड और मुख्य उद्देश्यों से संबंधित या सहायक उद्देश्य हमारी कंपनी को अपनी मौजूदा गतिविधियों को जारी रखने में सक्षम बनाते हैं।