53वीं वार्षिक आम बैठक
नई दिल्ली ||
21-09-23
हडको के सीएमडी ने बैठक की अध्यक्षता की और शेयर धारकों को संबोधित करते हुए उन्हें वर्ष के दौरान कंपनी के उत्कृष्ट प्रदर्शन से अवगत कराया ।
श्री कुलदीप नारायण (आईएएस), सीएमडी हडको और जेएस (एचएफए), श्री एम नागराज, निदेशक (कॉर्पोरेट योजना), श्री डी गुहान, (निदेशक वित्त), श्री सतिंदर पाल सिंह (आईपीएस), निदेशक हडको और एएस, श्री संजीत ( आईआरएएस), निदेशक हडको और जेएस एवं एफए, श्री रविंदर कुमार रे, निदेशक, डॉ. सियाराम सिंह, निदेशक, श्रीमती। सबिता बोजन, निदेशक और श्री हरीश के शर्मा, कंपनी सचिव उपस्थित थे।