• Certificate of Appreciation recognizing the contributions of HUDCO towards Maharashtra Samruddhi Mahamarg

    Dec 2022

    India’s longest expressway - The Hindu Hrudaysamrat Balasaheb Thackeray Maharashtra Samruddhi Mahamarg, also known as Mumbai-Nagpur expressway, constructed by Nagpur Mumbai Super Communication Expressway Ltd. (NMSCEL) funded by HUDCO, as one of the members of Consortium was inaugurated on 11th December 2022 by our Hon’ble PMO India Shri Narendra Modi. The Certificate of Appreciation duly signed by Hon’ble Chief Minister and Hon’ble Deputy Chief Minister of Maharashtra recognizing the contributions of HUDCO towards Maharashtra Samruddhi Mahamarg was presented to Shri M Nagraj, DCP along with Shri V T Subramanian, Regional Chief and team, Mumbai.


  • Honor for contribution in Solid Waste Management Sector

    Nov 2022

    HUDCO was felicitated by Waste Warriors for contribution in the Solid Waste Management Sector Regional Chief - Dehradun received the award from Mr. Vishal K Kumar, CEO, Waste Warriors and Jodie Underhill, Co-founder member, Waste Warriors.

    Waste Warriors Organization is working in solid waste management in Himalayan Region and has successfully completed 10 years of its formation. Notably Housing and Urban Development Corporation Ltd. (HUDCO) has supported SWM Projects of Nagar Nigam Haldwani - Kathgodam, Nagar Palika Almora and recently Project of Nagar Nigam Dehradun under Corporate Social Responsibility.


  • हडको क्षेत्रीय कायार्लय हैदराबाद को वर्ष 2021-2022 के लिए प्राप्त राजभाषा शील्ड

    Oct 2022

    दिनांक 28-10-2022 को भारत डायनामिक्स लिमिटेड, कंचनबाग, हैदराबाद में संपन्न नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिती (उपक्रम) की 56वीं अर्द्व-वार्षिक बैठक में हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय, को वर्ष 2021-2022 के लिए संघ की राजभाषा हिंदी के उतकृष्ट कार्यान्वयन एवं राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयास के लिए अति लघु कार्यालयों की श्रेणी में राजभाषा ट्रॉफी प्राप्त हुआ |


  • हडको को राजभाषा विभाग द्वारा मंच पर सम्मान

    Sep 2022

    सूरत गुजरात में 14-15 सितम्बर 2022 को आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम एवं द्वितीय आखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के मंच पर राजभाषा विभाग को विशेष सहयोग देने के लिए हडको को राजभाषा विभाग द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया |


  • राजभाषा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए नराकास से हडको, अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को द्धितीय पुरुस्‍कार

    July 2022

    हडको, अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2021-22 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन के लिए नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), अहमदाबाद द्धारा द्धितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार नराकास, अहमदाबाद की भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पी.आर.एल.) में दिनांक 28.07.2022 को आयोजित 79वीं बैठक में दिया गया ।

    राजभाषा के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पुरुस्कार स्वरुप शील्ड एंव प्रशस्ति पत्र श्रीमती निशि गर्ग, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको अहमदबाद एंव श्रीमती स्वाति दासानी, वरिष्ठ प्रबंधक (सचिवीय) एंव हिन्दी नोडल अधिकारी ने प्राप्त किया । उल्लेखनीय है कि राजभाषा नीति के प्रशस्य कार्यान्वयन के लिए हडको, अहमदाबाद को पिछले तीन वर्षों से लगातार नराकास, अहमदाबाद द्धारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है ।


  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), भोपाल द्वारा सितम्बर, 2021 छ:माही के दौरान राजभाषा की उत्कृष्ट उपलब्धि पर द्वितीय पुरस्कार

    Feb 2022

    हडको क्षेत्रीय कायार्लय, भोपाल को नगर राजभाषा कार्यान्वयन सिमित (उपक्रम), भोपाल द्वारा राजभाषा हिंदी की अर्द्ववार्षिक प्रगति रिपोट की समीक्षा के आधार पर राजभाषा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप वर्ष 2021-2022 के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

    श्री सत्यानंद राजहंस, अध्यक्ष, नराकास (उपक्रम) भोपाल द्वारा दिनांक 18 फरवरी, 2022 को एनएचडीसी लिमिटेड, सॉची सभागृह, श्यामला हिल्स, भोपाल में आयोजित 45 वीं बैठक के दौरान हडको क्षेत्रीय कायार्लय को राजभाषा शील्ड एवं प्रशस्ति -पत्र प्रदान किया गया ।


  • वर्ष 2020-21 में राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु नराकास द्वारा हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को प्रथम पुरस्कार

    Dec 2021

    टोलिक (उपक्रम) तिरुवनंतपुरम द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत हडको क्षेत्रीय कायार्लय, तिरुवनंतपुरम को राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रथम स्थान मिलने पर टोलिक चल वैजयंती , राजभाषा शील्ड और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इसके अलावा क्षेत्रीय कायार्लय के गृह पत्रिका “संकल्प” को दुसरा स्थान पर टोलिक राजभाषा वैजयंती और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।


  • हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को वर्ष 2020-2021 के लिए प्राप्त राजभाषा चल वैजयंती शील्ड

    Dec 2021

    नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), गुवाहाटी की 58वीं बैठक में टोलिक द्वारा दिनांक 09.12.2021 को आयोजित बैठक में रिफाइनरी राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को वर्ष 2020-2021 के दौरान में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रथम पुरस्कार महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को प्राप्त हुआ ।


  • हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को वर्ष 2018-2019 एवं 2019-2020 के लिए प्राप्त राजभाषा शील्ड

    Dec 2021

    वर्ष 2018-2019 एवं 2019-2020 के दौरान राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दक्षिण व दक्षिण पश्चिम क्षेत्रीयो में स्थित केंद्र सरकार कायार्लयो/बैंको/उन्कर्मे की श्रृंखला में हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को प्रथम आने पर पुरस्कृत किया गया | राजभाषा विभाग की सयुंक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली की अध्यक्षता में शनिवार 04.12.2021 को गृह मंत्रालय , भारत राजभाषा विभाग द्वारा डॉ. होमी भाभा कन्वेशन सेंटर ऑडिटोरियम , हैदराबाद में आयोजित सयुंक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर परमाणु ऊर्जा विभाग के वशिष्ट वैज्ञानिक व अध्यक्ष एवं मुख्य कायार्लय डॉ. दिनेश श्रीवास्तव के कर कमलों से राजभाषा शील्ड प्राप्त की।


  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु क्षेत्रीय पुरस्कार

    Nov 2021

    दिल्ली स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में हिन्दी को बढाने की दिशा में हडको को सौंपी गयी जिम्मेदारी के अंतर्गत, हडको की अध्यक्षता में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु [मुख्य अतिथि: श्री नित्यानंद राय, माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष: श्री अजय कुमार मिश्रा, माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, सचिव एवं संयुक्त सचिव (राजभाषा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के कर-कमलों से] श्री एम. नागराज, निदेशक, कारपोरेट प्लानिंग तथा श्री अशोक कुमार, सदस्य सचिव को क्षेत्रीय स्तर पर “क” क्षेत्र हेतु वर्ष 2019-20 के लिए “नराकास क्षेत्रीय तृतीय पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 27 नवम्बर, 2021 को कानपुर में आयोजित किया गया।



  • वर्ष 2019-2020 एवं 2020-2021 के लिए प्राप्त नराकास की राजभाषा शील्ड

    Oct 2021

    नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), हैदराबाद- सिकंदराबाद की 54वीं अर्धवार्षिक बैठक में कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बी डी एल एवं श्री सुमित देब, सी एम डी, एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद के कर कमलों से राजभाषा शील्ड प्राप्त की।


  • राजभाषा क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन हेतु कीर्ति पुरुस्कार

    Sep 2021

    दिनांक 14 सितम्बर 2021 - विज्ञान भवन में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में हडको को राजभाषा क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन हेतु 2020-21 के लिए द्वितीय राजभाषा कीर्ति पुरुस्कार (नराकास श्रेणी) प्राप्त हुआ । यह पुरुस्कार राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार दवारा केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह जी की उपस्थिति मे श्री कामरान रिज़वी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको ने ग्रहण किया।

  • Awards and Accolades in Archive