- आवासीय वित्त
हमने अपने आवासीय वित्त ऋण को सामाजिक आवास, रिहायशी रीयल एस्टेंट और हडको निवास के लिए वर्गीकृत किया है।
- सामाजिक आवास: सामाजिक आवास के अंतर्गत हमारी वित्तीय सहायता के असली लाभांशी समाज के ईडबल्यूएस और एलआईजी वर्ग वाले उधारकर्ता हैं।
- रिहायशी रीयल एस्टेरट: रिहायशी रीयल एस्टेरट के अंतर्गत हमारी वित्तीय सहायता के असली लाभांशी हाउसिंग व वाणिज्यिक रीयल एस्टेट परियोजनाओं के लिए सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के उधारकर्ता हैं, जिनमें भूमि अधिग्रहण भी शामिल है। इस प्रकार की हाउसिंग व वाणिज्यिक रीयल एस्टेट परियोजनाएं मुख्य रूप से समाज के मध्यम आय वर्ग तथा उच्ची आय वर्ग की जरूरतों को पूरा करती हैं।
हम राज्य सरकारों तथा उनकी एजेन्सियों के माध्यम से सामाजिक आवास तथा रिहायशी रीयल एस्टेट के लिए पैसा उधार देते हैं (जिनमें मुख्यत: राज्यल आवास बोर्ड, ग्रामीण आवास बोर्ड, स्लम क्लेयरेंश बोर्ड, विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम शामिल हैं), जो असली लाभांशियों के लिए या तो वित्त प्रदान करते हैं या उसका उपयोग करते हैं। अब हमने मार्च 2013 में निजी क्षेत्र की संस्थाशओं को सामाजिक आवास व रिहायशी रीयल एस्टेट ऋण देना बंद कर दिया है।
- हडको निवास: हमारे रिटेल वित्त उत्पाद के अंतर्गत, जिसे हम हडको निवास के नाम से जानते हैं, निम्नलिखित उपलब्ध करवाते हैं (क) गृह निर्माण हेतु प्रत्यक्ष या अप्रत्यपक्ष रूप से व्यक्तियों को आवास ऋण, घर और फ्लैट खरीदने के लिए, सार्वजनिक एजेन्सियों/सरकारी कर्मचारियों की सहकारी समितियों से प्लॉट खरीदने, मौजूदा घरों व फ्लैटों के विस्तांर अथवा मरम्मत के लिए तथा अन्यल वित्तीय संस्थाओं को ऋण प्रदान करते हैं (सामूहिक रूप से: व्योक्तिगत फुटकर ऋण") तथा (ख) राज्य सरकारों, उनकी एजेन्सियों तथा पीएसयू को थोक ऋण ताकि वे अपने कर्मचारियों/पब्लिक की भवन निर्माण अग्रिम की जरूरतों को पूरा कर सकें इसके अतिरिक्त आम जनता के लिए भी आवास ऋण उलब्ध करवाए जाते हैं ("थोक फुटकर ऋण")
- अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर वित्त
हमने अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर वित्त को निम्नलिखित में वर्गीकृत किया है: जलापूर्ति, सड़क व यातायात, उभरते क्षेत्र, वाणिज्यिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अन्य जैसे सामाजिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं क्षेत्र विकास तथा मल व्यवस्था एवं जल निकास।
- जलापूर्ति: जलापूर्ति के अंतर्गत हम सेवाहीन क्षेत्रों, पुनर्वास परियोजनाओं तथा वर्तमान आपूर्ति एवं गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जल संबंधी परियोजनाओं को वित्त प्रदान करते हैं।
- सड़क व यातायात: सड़क व यातायात के अंतर्गत हम सड़क, सेतु, बंदरगाह, हवाईअड्डे, रेलवे तथा बस खरीदने के लिए वित्त प्रदान करते हैं।
पॉवर: पॉवर के अंतर्गत, हम बिजली उत्पापदन, (जलीय, तापीय, वायु, सौर तथा बॉयो मॉस), प्रसारण व वितरण प्रणालियों को वित्त प्रदान करते हैं।
- उभरते क्षेत्र: इसके अंतर्गत हम एसईजेड (स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन), औद्योगिक संरचनाओं, गैस पाइपलाइनों, ऑयल टर्मिनल तथा टेलीकॉम क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए वित्त प्रदान करते हैं।
- वाणिज्यिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं अन्य: इसके अंतर्गत हम शॉपिंग सेंटर, बाजार परिसर, मॉल और मल्टी्प्लेक्स, होटल तथा कार्यालय भवनों के लिए वित्त प्रदान करते हैं।
- सामाजिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं क्षेत्र विकास: इसके अंतर्गत हम स्वास्थ्य, शिक्षा एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं (जैसे अस्प्ताल, स्वास्थ्य केंद्र, स्कू्ल और अन्य शैक्षिक संस्थाएं, सामुदायिक केंद्र तथा पार्क) एकीकृत क्षेत्र विकास योजनाओं (जैसे नए कस्बों, शहरी विस्तार तथा विकास केंद्रों का विकास) एवं मूलभूत स्वछता परियोजनाओं के लिए वित्त प्रदान करते हैं।
- मल व्यलवस्था एवं जल निकास: इसके अंतर्गत हम मल व्यवस्था एवं जल निकास व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी नई योजनाओं तथा ऑगमेन्टेंशन एवं पुनर्वास परियोजनाओं के लिए वित्त् प्रदान करते हैं।
- परामर्श सेवाएं
हम हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट के क्षेत्र में परामर्शी सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं। हमारी परामर्शी सेवाओं में सरकारी कार्यक्रमों के लिए सेवाएं प्रदान करवाना तथा शहरी व क्षेत्रीय नियोजन, डिजाइन तथा विकास, पर्यावरण इंजीनियरिंग एवं सामाजिक विकास पर परामर्श देना शामिल है।
हमारी नियुक्ति सरकारी कार्यक्रमों के लिए भारत सरकार द्वारा की गई है। हमारे किसी भी कार्यालय पर प्राप्त आवेदनों के आधार पर अथवा प्रतियोगी बोली जैसे दूसरे तरीकों के माध्यम से परामर्शी सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं। संदर्भ शर्तें परियोजना की जरूरत, कार्य समापन की समयसूची तथा कार्य के विभिन्न चरणों पर भुगतान के आधार पर तैयार की जाती हैं। इसके बाद, परामर्श सेवा लेने के लिए एक औपचारिक समझौते पर हस्ताक्षर किए जाते हैं।