Financing Infrastructure Beyond Housing
Image Banner for Inner Menu
श्री संजय कुलश्रेष्ठ , अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

श्री संजय कुलश्रेष्ठ

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

फोन: 011-24693022

ईमेल: cmd@hudco.org

अधिक पढ़ें

श्री संजय कुलश्रेष्ठ ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हडको), आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के अधीन केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, में 16 अक्‍टूबर, 2023 बतौर अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अपना कार्यभार संभाला । श्री कुलश्रेष्‍ठ विशेष रूप से ऊर्जा के निर्माण, ट्रांसमिशन एवं उसके वितरण सहित बुनियादी क्षेत्र में तीन दशकों का समृद्ध अनुभव रखते हैं ।

बहु-राष्‍ट्रीय कंपनी के साथ अपनी उत्‍कृष्‍ट कामकाज़ी यात्रा को प्रारंभ करते हुए श्री कुलश्रेष्‍ठ ने अपने व्‍यावसायिक सफ़र में राज्‍य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, निजी क्षेत्र की कंपनियों और केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अनेक महत्‍वपूर्ण भूमिकाओं को अदा किया है । हडको में आने से पूर्व आपने आरईसी लिमिटेड (REC), भारत सरकार की महारत्‍न, एनबीएफसी में अपने कामकाज़ी सफ़र के 17 वर्ष व्‍यतीत किए हैं जहाँ आपने उत्‍कृष्‍टताओं सहित कारोबारी प्रचालनों और सीएसआर (CSR) एवं परामर्शी सब्सिड्री में का नेतृत्‍व प्रदान किया ।

हडको के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में श्री कुलश्रेष्‍ठ का दृष्टिकोण, विकसित भारत 2047, के अनुरूप विश्‍व स्‍तरीय बुनियादी ढांचागत निर्माण में भारत-सरकार की सहयोगी पहलों में निगम की भूमिका का उल्‍लेखनीय विस्‍तार करना है । समग्र संसाधन आधार में विविधता लाने, लिक्विीडिटी प्रोफाइल में सुधार करने तथा अंतर्राष्‍ट्रीय बाज़ारों में हडको का प्रवेश करवाते हुए हडको की निधि-लागतों में कमीं लाने की आपकी कार्यनीतियाँ, अनवरत एवं सुदृढ़ इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के निर्माण तथा सामाजिक न्‍याय के साथ लाभप्रदत्‍ता के उद्देश्‍य को प्राप्‍त करने के लिए प्रतियोगी दरों पर उधार प्राप्ति में हडको को सक्षम बनाएंगी ।

ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में अपने गहन अनुभव का लाभ उठाते हुए आपका लक्ष्‍य, परामर्शी एवं क्षमता निर्माण पहलों सहित हडको के कारोबारी प्रचालनों में बढ़ोत्‍तरी करना है, जिससे बुनियादी ढांचागत निर्माण एवं इस क्षेत्र में विशाल पूंजीगत आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए 360° पर समग्र समाधान प्रस्‍तुत करने वाले संस्‍थान के रूप में हडको का उदय करने का मार्ग प्रशस्‍त हो सकेगा ।

श्री संजय कुलश्रेष्ठ हडको के अलावा किसी अन्य कंपनी में निदेशक पद पर नहीं हैं।

श्री एम नागराज , निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग)

श्री एम नागराज

निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग)

फोन: 011-24690478

ईमेल: dcp@hudco.org

अधिक पढ़ें

श्री एम.नागराज, हमारी कंपनी के निदेशक (कॉर्पोरेट प्लानिंग) हैं | श्री नागराज कॉस्ट अकाउंटेंट और कंपनी सेक्रेटरी में योग्यता प्राप्त हैं और ये सीएआईआईबी की योग्यता वाले प्रमाणित बैंकर भी हैं | श्री नागराज के पास प्रबंधन अर्थात् वित्त में विशेषज्ञता सहित एमबीए की पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री है|

श्री नागराज आवास, इंफ्रास्ट्रक्चर वित्त, स्किल डेवलपमेंट और सामाजिक क्षेत्र में लघु वित्त तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार जैसे बहु-आयामी क्षेत्रों में 35 वर्ष से अधिक का अनुभव रखते हैं | इनके पास प्रबंधकीय योग्यताओं तथा कॉर्पोरेट सेक्टर में ई-गवर्नेंस की सुदृढ़ योग्यता है |

हडको में कार्यभार संभालने से पहले श्री नागराज वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत पीईसी लिमिटेड (पूर्व में प्रोजेक्ट्स एंड इक्विपमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) के अध्यक्ष एवं सह-प्रबंध निदेशक थे|

इससे पहले वे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (एनएसकेएफडीसी) के प्रबंध निदेशक थे | उससे पूर्व वे इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआईएफसीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड) में निदेशक तथा वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आईआईएफसीएल में महा प्रबंधक भी थे और विशेष रूप से आईआईएफसीएल की वित्त योजनाओं सहित परियोजना वित्त, मंडल सचिवालय, सतर्कता गतिविधियों और कारोबार विकास इत्यादि के कार्य देख रहे थे |

इन्होंने अपने पेशे की शुरुआत हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हडको) में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में की थी और आईआईएफसीएल में कार्यभार संभालने से पहले लगभग 20 वर्षों तक उप-महाप्रबंधक स्तर तक अनेक क्षमताओं में कार्य किया |

श्री एम. नागराज हडको के अलावा दो अन्य गैर-सूचीबद्ध कंपनियों में निदेशक पद पर हैं। जिनके नाम हैं: बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (नामित निदेशक) और नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (निदेशक)।

श्री दलजीत सिंह खत्री , निदेशक (वित्त)

श्री दलजीत सिंह खत्री

निदेशक (वित्त)

फोन: 011-24627093

ईमेल: df@hudco.org

अधिक पढ़ें

श्री दलजीत सिंह खत्री,  (डीआईएन: 06630234) ने 14 अगस्त, 2024 से हडको के निदेशक (वित्त) का कार्यभार ग्रहण किया। आप इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के एसोसिएट सदस्य हैं। आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के प्रमाणित एसोसिएट भी हैं।

श्री दलजीत सिंह खत्री को आरईसी, सिडबी और एनएचबी जैसे विभिन्न वित्तीय संस्थानों में 26 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हडको में शामिल होने से पहले, आप आरईसी के साथ कार्यकारी निदेशक (वित्त) के रूप में काम कर रहे थे। आरईसी में विभिन्न प्रणालीगत सुधारों के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निधि जुटाने, कोषागार प्रबंधन, परियोजना मूल्यांकन, परिसंपत्ति और देयता प्रबंधन, जोखिम कार्य, वित्तीय सहमति और वित्तीय नीतियों का निर्माण, अनुबंध और खरीद प्रबंधन आदि जैसे प्रमुख वित्त कार्यों में आपका विविध अनुभव रहा है।

श्री दलजीत सिंह खत्री हडको के अलावा किसी अन्य कंपनी में निदेशक पद पर नहीं हैं।

श्री संजीत (आईआरएएस) , निदेशक, हडको एवं जेएस एंड एफए

श्री संजीत (आईआरएएस)

निदेशक, हडको एवं जेएस एंड एफए

फोन: 011-23062899

ईमेल: jsfa_ud@nic.in

अधिक पढ़ें

श्री संजीत, (डीआईएन: 09873776), आयु 51 वर्ष, सन् 1998 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) अधिकारी हैं। वर्तमान में आप 12 दिसंबर, 2022 से भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।

श्री संजीत, ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विषय में मास्टर और एम.फिल डिग्री के साथ-साथ मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री भी प्राप्त की हुई है।

श्री संजीत के पास वित्त एवं लेखा, प्रशासन, प्रस्तावों के वित्तीय मूल्यांकन, व्यय एवं बजटीय मामलों, निविदा एवं अनुबंध प्रबंधन, खरीद एवं नीलामी, वेतन एवं भत्तों पर नीतिगत मामलों तथा लेखा-परीक्षा कार्य के क्षेत्र में लगभग 24 वर्षों का समृद्ध, विविध और बहु-विषयक अनुभव है। आपने विगत वर्षों में भारतीय रेलवे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य किया है। सीओएनसीओआर, रेलवे के एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में आप महा प्रबंधक, वित्त एवं लेखा के तौर पर कार्य कर चुके हैं, उत्तर रेलवे में वित्तीय सलाहकार रह चुके हैं और वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, लखनऊ के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

श्री संजीत ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा कार्यशालाओं में भाग लिया है। आपने आईएसईएडी, सिंगापुर और आईसीएलआईएफ, मलेशिया के एडवांस प्रबंधन कार्यक्रम में भाग लिया है। आप यूरोपियन स्कूल ऑफ बिजनेस, लंदन और पेरिस में वित्त एवं लेखा तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं। आपने एंटवर्प, बेल्जियम में कंटेनर टर्मिनल प्रबंधन कार्यक्रम में भी भाग लिया है। साथ ही, सिंगापुर में आठवें वार्षिक भारतीय असीमित निवेशक सम्मेलन में भाग लिया है।

श्री संजीत ने ट्रैफिक लेखा कार्यालय में नए कंप्यूटर केंद्र की स्थापना और प्राइम के कार्यान्वयन, स्क्रैप के निपटान, ट्रैफिक सस्पेंस के समाशोधन कार्यों में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। इन सभी कार्यों के लिए समय-समय पर विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है। आपको नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट से सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से भी सम्मानित किया गया है।

श्री संजीत हडको के अलावा छह गैर-सूचीबद्ध कंपनियों और एक सूचीबद्ध कंपनी में नामित निदेशक के रूप में निदेशक पद पर हैं। जिनके नाम हैं: हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड, गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) लिमिटेड, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड, और एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड।

श्री बलदेव पुरुषार्थ , निदेशक हडको और जेएस

श्री बलदेव पुरुषार्थ

निदेशक, हडको एवं जेएस

अधिक पढ़ें

श्री बलदेव पुरुषार्थ 2002 बैच के पंजाब कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। आपने पंजाब सरकार और भारत सरकार में विभिन्न कार्य क्षेत्रों और सचिवालयी पदों पर कार्य किया है। वर्तमान में आप भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। आप अनेक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के निदेशक मंडल में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। आपको माननीय प्रधानमंत्री से चंडीगढ़ को पहला 10 लाख से अधिक आबादी वाला खुले में शौच मुक्त शहर बनाने के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

आप भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड, भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड, राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि ट्रस्टी लिमिटेड और राष्ट्रीय भूमि मुद्रीकरण निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं।

श्री पुरुषार्थ ने दिल्ली विश्वविद्यालय, भारत से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। आर्थिक कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में आपने बुनियादी ढाँचे में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) पर अनेक पुस्तकों जैसे राज्य सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) इकाइयों की स्थापना की संदर्भ मार्गदर्शिका; सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजना मूल्यांकन की संदर्भ मार्गदर्शिका; परियोजना कार्यान्वयन मोड चयन की संदर्भ मार्गदर्शिका - वाटरफॉल फ्रेमवर्क; सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजनाओं के लिए कार्य संचालक सलाहकार: पैनल के उपयोग की नियमावली आदि में योगदान दिया है और उन्हें रूपाकार दिया है। आपने अनेक पत्रिकाओं में बुनियादी ढाँचे और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) पर कई लेख भी लिखे हैं।

श्री कांतिलाल चतुरभाई पटेल

स्वतंत्र निदेशक

अधिक पढ़ें

श्री कांतिलाल चतुरभाई पटेल गुजरात के रहने वाले हैं और वाणिज्य और विधि में स्नातक हैं। वे सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्हें लगभग 41 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी काम किया है।

श्री कांतिलाल चतुरभाई पटेल हडको के अलावा एक गैर-सूचीबद्ध कंपनि में निदेशक पद पर हैं- के. एल. आई. एम. एस्टेट ओनर्स एसोसिएशन।

श्रीमती सबिता बोजन

स्वतंत्र निदेशक

अधिक पढ़ें

श्रीमती सबिता बोजन ने समाजशास्त्र में परास्नातक और मानव संसाधन में एम. बी. ए. और को-ऑपरेशन में डिप्लोमा किया। उन्हें विभिन्न संगठनों में राज्य और क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में प्रमुख पदों के साथ कॉर्पोरेट, शिक्षा और प्रबंधन क्षेत्र में 18 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे एक उद्यमी, एक भावुक कवि और लेखिका हैं और उन्हें तमिल भाषा के प्रति उनके योगदान के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा 'तमिज चेम्मल' राज्य पुरस्कार (2019) से सम्मानित किया गया है। वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्होंने कई गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय में युवाओं, महिलाओं और जनजातीय उत्थान के लिए कई कल्याणकारी गतिविधियों को अंजाम दिया है।

श्रीमती सबिता बोजन हडको के अलावा दो गैर-सूचीबद्ध कंपनि में निदेशक पद पर हैं- साव्या फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और इंटीग्रेटेड फैसिलिटी वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड

डॉ. रवींद्र कुमार राय

स्वतंत्र निदेशक

अधिक पढ़ें

डॉ. रवींद्र कुमार राय, ने सेंट कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग से स्नातक, रांची विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर डिग्री तथा विनोबा भावे विश्वविद्यालय, झारखंड से इतिहास में डॉक्टरेट/ पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है । इन्हें विनोबा भावे विश्वविद्यालय, झारखंड में व्याख्याता के रूप में तीन दशकों से अधिक का शिक्षण अनुभव है ।

डॉ. राय एक सक्रिय राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह भारत की संसद, 16वीं लोकसभा के सदस्य थे, जिसके पहले वह दो कार्यकालों के लिए बिहार और झारखंड विधानसभा के सदस्य रहे तथा झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद संभाला।

डॉ. रवींद्र कुमार राय हडको के अलावा किसी अन्य कंपनी में निदेशक/बोर्ड की समितियों की सदस्यता नहीं रखते हैं।