• Skip to Main Content |
  • Tenders |
  • Employee Corner |
  • Screen Reader Access |
  • Contact Us |
  • A- A A+
  • English | हिन्दी
Financing Infrastructure Beyond Housing
Image Banner for Inner Menu

उभरते क्षेत्र के पोर्टफोलियो में औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास परियोजनाएं शामिल हैं जैसे; भूमि अधिग्रहण घटक, औद्योगिक गोदाम, विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड), क्षेत्र विकास परियोजना, आईटी पार्क, दूरसंचार क्षेत्र की परियोजनाएं और तेल एवं गैस पाइपलाइन सहित औद्योगिक एस्टेट/टाउनस का विकास । सरकारी क्षेत्र में उधारकर्ता आमतौर पर संबंधित राज्ययी औद्योगिक और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास निगम ही होते हैं। हडको का वित्त पोषण औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर के विशिष्ट चुनिन्दा घटकों जैसे; भूमि तथा भूमि विकास से संबंधित, जल-आपूर्ति, सड़कों की उपलब्धता/जुड़ाव , आवास संबंधी घटक, सड़कों पर रोशनी की सुविधा, बस स्टॉप और सामुदायिक केंद्रों, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय प्रकृति-सापेक्ष परियोजनाओं इत्यादि के लिए ही उपलब्ध है।

हडको ने, औद्योगिक एस्टेट और संबद्ध इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए, ऑइल-टर्मिनल के निर्माण, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, विशेष आर्थिक क्षेत्र के विकास, इस्पात उद्योगों की स्थापना, थर्मल प्लांट के निर्माण और राज्यों में विशेष शिक्षा केंद्र के निर्माण एवं औद्योगिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास संबंधी परियोजनाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की है।